
सुकमा, 24 नवंबर 2025/ जिले में नक्सल पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। यह कार्य उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष निर्देशन तथा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में संचालित है। पुनर्वास केंद्र में ही आधार कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बनाए जा रहे हैं, जिससे आत्मसमर्पित माओवादी बिना किसी विलंब के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
आत्मसमर्पित माओवादियों को शीघ्र लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन पुनर्वास केंद्र पहुँचकर प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर रहे हैं। राजस्व, खाद्य, पंचायत, आदिवासी विकास, पुलिस एवं बैंकिंग संबंधी प्रक्रियाएँ भी केंद्र में ही संचालित की जा रही हैं, जिससे शिविरमूलक व्यवस्था में सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
आत्मसमर्पित माओवादियों ने भी इस पहल की सराहना की। आत्मसमर्पित माओवादी कवासी हिड़मा ने कहा कि हम सब अब हिंसा का रास्ता छोड़ चुके हैं। सरकार हमें जिस तरह सहयोग कर रही है, उससे हमें विश्वास हो रहा है कि भविष्य बेहतर होगा। दस्तावेज मिलने से हमारी बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और हम सामान्य जीवन जी सकेंगे। वहीं पदाम पायके ने कहा कि पुनर्वास केंद्र में अधिकारी स्वयं आकर हमारी बातें सुन रहे हैं। हमें जॉब कार्ड, राशन कार्ड और पहचान से जुड़े दस्तावेज मिल रहे हैं।
दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक आवेदन का त्वरित परीक्षण कर दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि समर्पित माओवादी अपने नए जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री हेमंत सिन्हा, ट्रेजरी अधिकारी, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।











