Advertisement

Children in 12 Pota Cabins in tribal areas will receive AI and coding education. A one-day workshop for computer teachers concludes.

आदिवासी अंचल के 12 पोटाकेबिन में बच्चों को मिलेगी एआई एवं कोडिंग शिक्षा कंप्यूटर शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सुकमा, 22 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में आदिवासी अंचल के 12 पोटाकेबिन स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एवं कोडिंग की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी उद्देश्य से शनिवार को लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में कंप्यूटर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
यह कार्यशाला वैनिक सिरो जगदलपुर संस्था के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें संस्था के प्रशिक्षक श्री शिरीन कुनाल सोना द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को एआई एवं कोडिंग शिक्षा के पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियों, आधुनिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग तथा बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित करने की तैयारी संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 

 

कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि आगामी समय में पोटाकेबिनों में आधुनिक कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर भविष्य के अनुरूप तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को प्रायोगिक सत्रों के माध्यम से सिखाया कि ग्रामीण व आदिवासी अंचलों में बच्चों को सरल तरीके से कोडिंग एवं तकनीकी विषयों की ओर आकर्षित कैसे किया जाए।
यह कार्यशाला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रतिनिधि, पोटाकेबिन विद्यालयों के कंप्यूटर शिक्षक एवं संबंधित प्रशिक्षण दल उपस्थित थे।