आम आदमी पार्टी बीजापुर छत्तीसगढ़
किसानों का पंजीयन सहकारी समिति के जरिये जारी रखे, गिरदावरी में गलती से अपात्र में सुधार कर किसानों की परेशानी दूर करे सरकार-सतीश मंडावी जिला अध्यक्ष ब आम आदमी पार्टी बीजापुर छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी के नेता जिला अध्यक्ष श्री सतीश मंडावी ने कहा है कि सरकार की लापरवाही से प्रदेश में किसान परेशान है। बीजापुर जिले में एग्रोस्टेक पोर्टल में खराबी के कारण हजारों किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है जिस कारण किसान धान ना बिकने की समस्या से चिंतित हैं। लाखों किसानों का गिरदावरी में पंजीयन हुआ है लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण किसान धान बेचने से वंचित रह जायेंगे।अब तक सरकार द्वारा जो गिरदावरी में आवेदन लिया गया है उसमें किसान की भूमि, खसरा–खतौनी, फसल आदि का डेटा राजस्व अभिलेखों से मिलान नहीं हो रहा है,और कई जगह पुराना रिकॉर्ड है,नाम गलत हैं,
भूमि विवादित या बँटी हुई है। इससे पोर्टल पर दर्ज जानकारी सही मैच नहीं हो रही है इस कारण प्रदेश के लगभग 7 लाख किसान परेशान हैं।
आगे आप नेता श्री प्रवीण उयका ने भी कहा कि धान खरीदी के बाद किसानों की खरीदी की राशि को-ऑपरेटिव बैंक में आती है जिससे वहां अनावश्यक भीड़ रहती है और अन्य कारणों से किसानों को बड़ी समस्या होती है।
आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि जिले के किसानों का पंजीयन सहकारी समिति के जरिये जारी रहे। गिरदावरी में गलती से अपात्र किसानों को सुधार करने तथा धान खरीदी की राशि किसानों के अन्य व्यक्तिगत खातों में भेजने की व्यवस्था की जाये ताकि प्रदेश के किसानों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। साथ ही प्रदेश में जारी समिति प्रबंधको की हड़ताल से 15 नवम्बर से धान खरीदी नहीं हो पायेगी। सरकार को इस बारे में उचित व्यवस्था करनी चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए।
आज बीजापुर के किसानो के हितो को ध्यान मे रखते हुये ज्ञापन सोपने वालो मे प्रमुख रूप से आप जिला अध्यक्ष श्री सतीश मंडावी, श्री प्रवीण उयका व अन्य साथी उपस्थित थे
बस्तर ब्यूरो आनंद झाड़ी












