तेज़ पुलिस कार्रवाई में तीनों आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, 12.08 लाख के आभूषण सुरक्षित बरामद
सुकमा।
जिला मुख्यालय स्थित सुकमा मेन रोड पर मंगलवार रात हुए दुर्गा ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस ने केवल 3 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटे गए 12 लाख 8 हजार रुपये के आभूषण भी पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार आभूषणों का एक भी ग्राम missing नहीं है।
गांजा तस्कर अंकित निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड
जांच के दौरान सामने आया कि लूट की पूरी योजना गांजा तस्करी में लिप्त अंकित नामक युवक ने तैयार की थी। उसने लूट की साजिश रचते हुए अपने साथियों को मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बुलाया था। तीनों ने मिलकर घटना से पहले लगातार 3 दिनों तक दुकान की रेकी की और रात के समय वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।
लूट के बाद एमपी भागने की कोशिश, नाकेबंदी में धराए आरोपी
घटना के बाद आरोपी तेज़ी से बाइक से भाग रहे थे और मध्य प्रदेश की ओर निकलने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस द्वारा सभी संभावित मार्गों पर की गई कड़ी नाकेबंदी के चलते आरोपी ज्यादा दूर नहीं जा सके और कुछ ही घंटों में पकड़ लिए गए।

वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, चाकू, बाइक और मोबाइल जब्त
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से लूट में इस्तेमाल की गई पिस्टल, चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। सभी जब्त सामग्री को थाने में सुरक्षित रखा गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एसपी किरण चव्हाण की सीधी मॉनिटरिंग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण स्वयं सक्रिय हो गए और पूरे अभियान की पल–पल की निगरानी करते रहे। उनके निर्देशन में अलग-अलग टीमों को दबिश, नाकेबंदी और तलाशी की जिम्मेदारी दी गई। जिला पुलिस की इस तेज़ और संगठित कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
पुलिस का बयान— “कानून से कोई नहीं बच सकता”
जिला पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि लूट, तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद अब आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।













