बीजापुर जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति एक बार फिर सुर्खियों में है। आम आदमी पार्टी बीजापुर के जिला अध्यक्ष श्री सतीश मंडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में जनरेटर तक नसीब नहीं है, और जो जेनरेटर मौजूद है वह काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। परिणामस्वरूप, बिजली गुल होते ही डॉक्टर और नर्सें अंधेरे में इलाज करने को मजबूर हैं।
सतीश मंडावी ने बताया कि जैसे ही उन्हें स्थिति की जानकारी मिली, वे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और सीएचएमओ डॉक्टर मेडम से तत्काल व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही उन्होंने मृत महिला सुनीता तेलम के पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाएँ लगातार उजागर हो रही हैं, लेकिन सुधार के बजाय हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। हाल ही में आवापाली हॉस्पिटल में एक मासूम बच्चे की मौत भी इसी तरह की लापरवाही का नतीजा थी।
मंडावी ने आरोप लगाया कि यह घटनाएँ साफ़ दर्शाती हैं कि बीजेपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तरह फेल साबित हुई है। जनता को न तो उचित इलाज मिल रहा है और न ही मूलभूत सुविधाएँ।
आम आदमी पार्टी की माँगें:
जिला अस्पताल में तत्काल नया जनरेटर स्थापित किया जाए।
मृत महिला के परिवार को मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
सभी अस्पतालों में 24 घंटे बिजली और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बस्तर ब्यूरो
आनंद झाड़ी












