Advertisement

कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या निराकरण करने दिलाया भरोसा

नारायणपुर, 08 सितम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में श्रीमती नंदनी राना ग्राम बड़गांव द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने, ग्राम बड़े टोण्डा के रस्सू कोर्राम द्वारा खेत में पुलिस कैंप खुलने से हुए नुकसान पर मुआवजा हेतु, रामू राम वड़दा ग्राम कोडलियर द्वारा नक्सल पीड़ित परिवार हेतु अनुकंपा प्रदाय करने, स्मिला राजपुत द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने, समस्त साप्ताहिक हाट बाजार व्यापारी नारायणपुर द्वारा खराब सड़क पर मरम्मत कार्य हेतु, सरपंच ग्राम पंचायत पिड़ियाकोट द्वारा ग्राम पंचायत में नया तेंदू पत्ता फड़ खोलने एवं स्कूल में खेल मैदान में बाउंड्रीवाल निर्माण, मैदान समतलीकरण, स्कूल में बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्ष, राशन व आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिविर आयोजित करने, ग्राम कंगालीपारा निवासी अनिल कुमार द्वारा आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदाय करने, भा. प्र. से. एवं जिला अध्यक्ष केपी सागर द्वारा जिला अस्पताल नारायणपुर में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर की प्रथम जॉइनिंग दिनांक वर्ष की जानकारी की जांच कराने, पुजा ठाकुर व अन्य 03 जेईई नीट कोचिंग सेंटर गरांजी द्वारा मानदेय में वृद्धि हेतु, सरपंच ग्राम पंचायत आतरगांव द्वारा धौड़ाई सीमा से तारागांव आतरगांव बेसेमेटा होते हुए महिमागवाड़ी सीमा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण करने एवं ग्राम परपा में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने, सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती राधिका देवांगन द्वारा सेवा निवृत्त होने के पश्चात् एनसीएस व पेंशन राशि प्रदान करने, सरपंच ग्राम पंचायत तारागांव द्वारा जिला कार्यालय से स्वीकृत कार्यों की राशि भुगतान के संबंध में, समस्त ग्रामवासी कापसी द्वारा ग्राम कापसी में नवीन धान खरीदी केन्द्र स्थापित करने, लखेश्वर कचलाम ग्राम कोहकामेटा द्वारा नक्सल पीड़ित प्रार्थी को रोजगार प्रदाय करने, प्राथमिक बस यूनियन नारायणपुर द्वारा नारायणपुर से कोण्डागांव, ओरछा एवं अंतागढ़ मार्ग की खराब स्थिति को सुधारने हेतु और मस्सी ध्रुव एवं अरूण धु्रव द्वारा वेतन अलग अलग किये जाने के बाद भी खाते में जमा ना होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

 

संवाददाता – खुमेश यादव