लोकेशन – सुकमा छग
रिपोर्टर – उइका नरेश
फोन नं 7067638106
मनरेगा में डबरी निर्माण से शुरू हुई ग्रामीण समृद्धि की कहानी
कभी नक्सल प्रभावित कोसों दूर माने जाने वाले सुकमा जिले में अब परिवर्तन की नई कहानी लिखी जा रही है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व और जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुंद ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी अंचलों में शासकीय योजनाओं का असर धरातल पर दिखने लगा है।
ग्राम पंचायत बगड़ेगुड़ा विकासखण्ड कोंटा के निवासी श्री वंजम नंदा, जिन्होंने शासन की नियद नेल्लानर योजना और महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया। दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के निवासी वंजाम नंदा ने अपनी निजी भूमि पर डबरी निर्माण का निर्णय लिया।
ग्राम पंचायत सरपंच सोमा वंजाम की पहल पर प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित हुआ और जनपद पंचायत कोंटा से स्वीकृति प्राप्त हुई। रोजगार सहायक एवम् ग्रामीणों की मेहनत से डबरी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया ।
आज उसी डबरी में वंजाम नंदा मछली पालन कर रहे हैं और स्थानीय बाजार की मांग को पूरा कर रहे है। वे बताते है कि पहले गांव से 22 किलोमीटर दूर केरलापाल जाकर महंगी मछली खरीदनी पड़ती थी, अब मैं आपने ही गांव में लोगों को ताजी मछली बेच पा रहा हूं। उनका लक्ष्य अब मछली पालन के साथ साथ सब्जी उत्पादन शुरू कर गांव को ताजी सब्जियां उपलब्ध कराना है।
इस पहल से प्रेरित होकर गांव के अन्य लोग भी नरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण में रुचि ले रहे हैं। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं बल्कि ग्रामीणों में आत्मनिर्भरता की भावना भी मजबूत हुई है। जिला प्रशासन की दूरदर्शी नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से अब सुकमा जैसे संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्रों में भी विकास, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई कहानी लिखी जा रही है।












