Advertisement

सेवा ही समर्पण” के तहत भैरमगढ़-बीजापुर NH 63 पर श्रमदान

 

 

आज सुबह भैरमगढ़-बीजापुर एनएच 63 हाइवे पर जनप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री माननीय महेश गागड़ा  के नेतृत्व में “सेवा ही समर्पण” अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर सड़क के गड्ढों को भरा।

हाइवे पर लंबे समय से बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आमजन को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी। इस स्थिति को देखते हुए माननीय महेश गागड़ा  ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं श्रमदान कर गड्ढों को भरने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधि के पास इतना राशि आता है कि वह यह कार्य भी कर सकते हैं और  कहा कि सेवा देना उनका कर्तव्य है और वह कर्तव्य से पीछे नहीं रहूंगा

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री चिन्नाराम तेलम जी, मंडल महामंत्री श्री नितेश पांडेय जी, युवा मोर्चा महामंत्री श्री बिलाल खान जी, तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और श्रमदान में सक्रिय रूप से भाग लिया।