Advertisement

जिला नारायणपुर में संकल्प:HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

नारायणपुर जिला में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर के द्वारा भारत सरकार की योजना *“संकल्प HEW अंतर्गत महिला केंद्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान” के अंतर्गत जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन से 10 दिवसीय (02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक) विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला नारायणपुर ओरछा परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र कुरुसनार में महिलाओं को PCPNDT Act (गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण) के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, सखी वन स्टाॅप सेंटर, घरेलू हिंसा, नोनी सुरक्षा योजना, छ.ग. महिला कोष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बाल विवाह प्रतिषेध बालिका सुरक्षा आदि विषयों की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में सरपंच पंच ,सचिव , हब से जिला मिशन समन्वयक,कार्यालय सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।

 

संवाददाता – खुमेश यादव