Advertisement

नक्सल लीडर मल्लोजुला वेणुगोपाला राव उर्फ भूपति ने बाकी साथियों से हथियार छोड़ने को दिया संदेश।

 

लोकेशन – सुकमा छग
रिपोर्टर – उइका नरेश
फोन नं 7067638106

नक्सल लीडर मल्लोजुला वेणुगोपाला राव उर्फ भूपति ने बाकी साथियों से हथियार छोड़ने को दिया संदेश।

बदलते परिस्थितियों को देखते हुए उर्फ भूपति ने आपने साथियों  को सशस्त्र संघर्ष छोड़कर शांति की राह पर जनता के बीच रहा कर सविधान से लड़ेंगे बताया जा रहा है।

देश के कोने कोने में काम करने वाले उनके साथियों को उर्फ भूपति ने संदेश दिया कि सशस्त्र संघर्ष से हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे ।

हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट के शांति की राह से हम जनता के हित के लिए काम करेंगे बताया जा रहा है।