Advertisement

हरबेल जंगल में भालू के हमले में घायल ग्रामीण को ITBP ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान

हरबेल जंगल में भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण गाओ पोटाई को ITBP की 44वीं बटालियन की ए कम्पनी, जटलूर ने समय पर पहुँचकर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। घटना के तुरंत बाद जवानों ने घायल ग्रामीण को अपने कैंप तक पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति को देखते हुए उसे फ़ौरन एम्बुलेंस के माध्यम से ओरछा अस्पताल भेजा गया, जहाँ आगे का उपचार किया जा रहा है।
ITBP के जवानों की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की बदौलत ग्रामीण की जान समय रहते बचाई जा सकी।