Advertisement

छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 16 जून से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के तहत 

 

S इंडिया News ब्यूरो = महेश कुमार येरोला 

छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 16 जून से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के तहत

संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 

विकासखंड भोपाल पटनम जिला बीजापुर के संकुल केंद्र वरदली में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें 13 स्कूलों के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं भाग लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत*: तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया गया और

  1. नि:शुल्क पुस्तक और गणवेश वितरित किए गए 

कार्यक्रम कि अध्यक्ष श्रीमती रीना भगत मुख्य अतिथि कु अनुसूर्या तलाण्डी ,विशिष्ट अतिथि श्री यालम शंकर सर BRC, विशिष्ट अतिथि श्री

बिचमैया कोरम जी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तोड़सम सुबैया एवं गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे।