IED Blast
पुजारीकांकेर, थाना उसूर, जिला बीजापुर
दिनांक 11/10/2025
दिनांक 11/10/2025 को FOB पुजारी कांकेर से सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से कोबरा 206 के 01 जवान को मामूली चोंट आई है।
घायल जवान को Evacuate कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।
घायल जवान की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर है!
रिपोर्टर
नीरज कुमार गुप्ता
मो,7694949460











