नारायणपुर : नारायणपुर में आज भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन हाई स्कूल में किया गया ,जहां सालों बाद एक दूसरे से मिले तो अपनी यादों को ताजा किया वहीं एक दूसरे को गले लगा कर हाल-चाल जाना, इस दौरान भूतपूर्व छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश द्वार में स्वागत किया गया|
मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल फल देकर सम्मानित किया गया, शाला प्रबंधन समिति ने प्रार्थना ध्वजारोहन व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ,संस्था ने दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी एवं सभी आए|
विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया, फोटो सेशन चला, भूतपूर्व छात्राओं की संगोष्ठी भी की गई, ड्रेस कोड भी रखा गया जिसमें सफेद शर्ट और नीली पेंट, विद्यार्थियों के लिए नाश्ता चाय भोजन की व्यवस्था शाला प्रबंधन समिति के द्वारा की गई|
संवाददाता – खुमेश यादव











