स्वास्थ्य विभाग, भैरमगढ़ द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
दिनांक 09/10/2025 एवं 10/10/2025 को कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार माड़ क्षेत्र ताकिलोड़-जड़का मे दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. आर. पुजारी के मार्गदर्शन में, मेडिकल ऑफिसर, बीईटीओ (B.E.T.O.) एवं संबंधित क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
दुर्गम क्षेत्र में आयोजित इस शिविर में कुल 218 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख श्रेणियाँ सम्मिलित रहीं:
नवीन एएनसी पंजीयन : 03
सर्दी-खांसी : 70
चर्म रोग : 40
मलेरिया : 08
कुपोषण : 01
एनीमिया 15
अन्य सामान्य रोग 80 इस सफल आयोजन में जिला प्रशासन एव अनुविभागीय अधिकारी (SDM) भैरमगढ़ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनकी सहायता से मोटरबोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे दुर्गम माड़ क्षेत्र में भी यह शिविर संभव हो सका।
स्वास्थ्य विभाग इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता है।।
रिपोर्टर
नीरज कुमार गुप्ता
मो,7694949460













