नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर चल रहे इस संयुक्त अभियान में अब तक एक हथियारधारी माओवादी का शव बरामद किया गया है।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े कैडर के मूवमेंट की पुख्ता सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव और हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
गौरतलब है कि अबूझमाड़ का घना जंगल लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की गतिविधियों को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
संवाददाता खुमेश यादव











