सुकमा/दोरनापाल। थाना दोरनापाल क्षेत्र में हाल ही में घटित दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर लिया है। दोनों मामलों में विधि से संघर्षरत दो नाबालिग आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोना–चांदी के आभूषण एवं नगदी भी सुरक्षित बरामद कर लिए हैं।
दो अलग-अलग घरों में ताला तोड़कर की गई थी चोरी
जानकारी के अनुसार, थाना दोरनापाल क्षेत्र में दिनांक 12 नवंबर 2025 एवं 30 नवंबर 2025 को दो सूने घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाएँ हुई थीं। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों ने घरों में रखे सोना–चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया था।
पहली घटना में ₹1,52,567/- तथा दूसरी घटना में ₹1,06,418/- मूल्य के आभूषण और नगदी चोरी होना दर्ज किया गया था।
इन घटनाओं पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 24/2025 एवं 25/2025, धारा 305(ए), 331(4) के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की।
एसपी ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश
चोरी की लगातार दो घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बन रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण ने थाना दोरनापाल पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश जारी किए। इसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की खोज में लगातार जुटी रही।
विवेचना के दौरान मिले पुख्ता सुराग
लगातार जुटाई जा रही जानकारी के आधार पर पुलिस को 04 दिसंबर 2025 को दोनों नाबालिग आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। थाना दोरनापाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़कर पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ही दोनो घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
कीमती आभूषण एवं नगदी बरामद
पुलिस ने दोनों नाबालिगों के कब्जे से चोरी किए गए सोना–चांदी के आभूषण और नगदी बरामद कर जप्त किया। इन सामानों की कुल कीमत लगभग ₹2.5 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बरामदगी को मामले का महत्वपूर्ण सफलता बिंदु माना जा रहा है।
बाल न्याय बोर्ड ने भेजा सुधार गृह
दोनों नाबालिग आरोपियों को दिनांक 05 दिसंबर 2025 को माननीय बाल न्याय बोर्ड, सुकमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद दोनों को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश जारी किया।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दोरनापाल उपनिरीक्षक कुलदीप राय, सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शर्मा, प्रधान आरक्षक 879 एवं 113, आरक्षक 784, 985, 405 सहित अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से चोरी का यह मामला कम समय में सुलझ गया।












