Advertisement

डीएड अभ्यर्थियों ने विधायक विक्रमशाह मंडावी से की 2300 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

 

दिनांक: 10 अक्टूबर 2025
स्थान: बीजापुर

डीएड अभ्यर्थियों ने विधायक विक्रमशाह मंडावी से की 2300 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

सहायक शिक्षक भर्ती में वर्षों से लंबित पदों पर नियुक्ति की मांग एक बार फिर तेज़ हो गई है। शुक्रवार को डीएड डिप्लोमा अभ्यर्थियों ने बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रमशाह मंडावी से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए 2300 रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

अभ्यर्थियों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी दो माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती के पाँचवें चरण में कुल 2600 पदों पर काउंसलिंग की गई थी, लेकिन दस्तावेज़ सत्यापन के बाद केवल 1299 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिली। इस दौरान 1316 पद रिक्त रह गए, वहीं पहले से 984 पद लंबित हैं। इस तरह कुल 2300 पद आज भी खाली पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बार-बार आवेदन व प्रदर्शन के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ने 26 सितम्बर 2025 को अपने आदेश में दो माह के भीतर शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पूर्व में कई बार रायपुर में प्रदर्शन कर चुके हैं और कैबिनेट मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। अब जब न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आया है, तो उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही न्याय मिलेगा और रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

इस अवसर पर विधायक श्री विक्रमशाह मंडावी ने अभ्यर्थियों की मांगों को न्यायोचित बताया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजेंगे, ताकि मामले का जल्द निपटारा हो सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में लालूराम पोडियामी, गौरीशंकर गुरला, हेमलता यादव, रोशनी मांझी, अमरदीप पटेल, दिलीप कुमार लेकाम, धूमिल कुडियम, संतोष कुमार सहित डीएड-बीएड संघ के सचिव मंडावी जी भी उपस्थित रहे।