बस्तर ओलंपिक 2025: युवाओं की भागीदारी बढ़ाने संभागायुक्त ने की वर्चुअल बैठक
बीजापुर, 10 अक्टूबर 2025
बस्तर संभाग के युवाओं को खेलों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने और शासन के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन प्रस्तावित है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज संभागायुक्त द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में संभागायुक्त ने बीजापुर जिले में बस्तर ओलंपिक के प्रचार-प्रसार, प्रतिभागियों के पंजीयन की प्रगति तथा क्लस्टर, विकासखंड एवं जिला स्तर पर आयोजन तिथियों एवं स्थलों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सरपंचों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए संभागायुक्त ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर बीजापुर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी श्री एन.पी. गवेल सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
बस्तर ओलंपिक के माध्यम से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि यह आयोजन जन-सहभागिता और सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
रिपोर्टर
नीरज कुमार गुप्ता
मो,7694949460











