Advertisement

85 वीं बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य आयोजन

नयापारा बीजापुर स्थित केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल की 85 वीं वाहिनी मुख्यालय में 10 जून 2025 को क्रिकेट टूर्नामेन्ट के भव्य आयोजन का शुरूवात किया गया जो दिनाकं 10 जून 2025 से 12 जून 2025 तक आयोजित किया जायेगा।
इसके पूर्व में रेन्ज स्तर अपने-अपने रेन्ज में जैसे बीजापुर, सुकमा, कोन्टा, दन्तेवाड़ा एवं जगदलपुर रेजं स्तर पर मांह मार्च- अप्रैल के दौरान अपनें-अपनें ;।व्त्द्ध जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों से कुशल खिलाड़ियो को प्रशिक्षित कर टूर्नामेन्ट कराया गया था। जिनमें विजेता रहीं टीमें अब सेक्टर स्तर पर अपने क्रिकेट खेल का प्रदर्शन करेगीं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित जिलां के स्थानीय युवाओं को खेलकूद के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करना बताया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार के रुप में रु0-1,00,000/ नकद व ट्राफी तथा द्धितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को रु0-50,000/ नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा। इस प्रकार के आ