बीजापुर ब्लॉंक के अन्तर्गत अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 द्वारा बटालियन के तैनाती क्षेत्र में श्री सुनील कुमार राही, कमांडेण्ट 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 के कुशल मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में लगातार साधारण ग्राम वासियों को मुख्यधारा एवं देश-विदेश की प्रगति में भागीदार बनाने हेतु समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अभी हाल में ही दिनांक 04/07/2025 को ग्राम पुसनार व आस-पास के ग्राम वासियों को लाभान्वित करने हेतु 85 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में 85 बटालियन के तैनाती क्षेत्र में आवासित अन्य ग्राम वासियों को लाभान्वित करने हेतु दिनांक 06/07/2025 को ए/85 के तैनाती क्षेत्र (नक्सलियों के गढ़) मुड़वेण्डी में श्री थॉकचॉम उमाकांत मेती, सहा0कमां0 के कुशल नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम मुड़वेण्डी आज भी जनपद बीजापुर से कटा हुआ है क्योंकि अभी भी इस गॉव तक पहुॅंचने हेतु पूर्ण रूप से सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। जनपद बीजापुर में वर्ष,2008 से 85 बटालियन की तैनाती के बाद वर्ष 2022-2024 के दौरान ग्राम पुसनार, हिरोली, कावड़गॉव व मुड़वेण्डी में फारवर्ड आपरेटिंग बेस बनाया गया एवं इस क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध परिचालनिक अभियानों का आगाज हुआ जिसके बाद ही इन इलाकों में आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं संचार हेतु मोबाईल टॉवर स्थापित किये गये। आजादी के 78 वर्षो के पश्चात भी इन दूरस्थ क्षेत्रों में आवासित आम जनमानस मुख्यधारा से कोसों दूर थी। न तो इनकी जीविका हेतु किसी प्रकार के संसाधन उपलब्ध थे और न ही बिजली तथा संचार हेतु मोबाईल टॉवर ही थे। आजादी के 78 वर्षां के पश्चात इन क्षेत्रों में सी0आर0पी0एफ0 की तैनाती होने के पश्चात तथा परिचालनिक गतिविधियों एवं नक्सल संगठनों पर प्रहार से इन दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, पक्की सड़कों का निर्माण, खाद्य सामाग्रियों की आपूर्ति, खाद्य सामाग्री के वितरण का व्यवस्थापन तथा बेहतर संचार हेतु मोबाईल टॉवरों को स्थापित करने जैसे अन्य मूलभूत सुविधायें इस क्षेत्र की जनता को मिलना संभव हो पाया है। जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ सी0आर0पी0एफ0 को ही जाता है। 85 बटालियन की तैनाती से पूर्व नक्सल प्रभावित होने के कारण इस क्षेत्र में आवासित आम जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं था।
इस कार्यक्रम के अर्न्तगत 85 बटालियन के द्वारा इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आवासित जरूरतमंद व गरीब ग्रामीणों/जनता में 20 नग रेडियो सेट व अन्य आवश्यक सामानों का वितरण करने के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। 85 बटालियन द्वारा ग्रामीणों में रेडियो सेट वितरित करने एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का मूल उद्देश्य है कि ग्रामीण व आम जनता सरकार द्वारा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उनके विकास हेतु घोषित की जा रही योजनाओं, आस-पास के जनपदों व क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यां व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समाचार के माध्यम से जाने एवं जागरूक हों साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी जाने व जागरूक हों।
इसके साथ ही ग्रामीण अपने राज्य, देश-विदेश में हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहें एवं मनोरंजन के साधन के रूप में भी इसे प्रयोग करें तथा इससे प्रभावित होकर मुख्यधारा से जुड़ने का प्रयास करेंं। इस कार्यक्रम के क्रम में ही ग्राम मुड़वेण्डी में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयीं। इस स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 04 ग्रामीणों को मलेरियाग्रस्त पाया गया। 85 बटालियन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मलेरियाग्रस्त ग्रामीणों को स्थानीय एम्बुलेंस के माध्यम से जनपद बीजापुर स्थित सरकारी चिकित्सालय में भेजा गया।
इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में मुडवेण्डी व आस-पास के गॉवों चीनपारा ,पटेलपारा व नयापारा के लगभग 112 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाया। उपस्थित ग्रामीणों ने 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 के जनता से जुड़ने के इस प्रयास की सराहना भी की। सभी ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 पूर्व में भी समय-समय पर जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती आई है एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों हेतु जलपान की व्यवस्था की गयी थी।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील कुमार राही, कमांडेण्ट 85 बटालियन द्वारा बताया कि चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण करना एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना है एवं रेडियो जैसे संसाधन ग्रामीणों के सूचना, शिक्षा व मनोरंजन की दुनिया से जुड़ने का बेहतर विकल्प हैं। हमारा यह प्रयास आम जनता व सुरक्षा बलों के मध्य विश्वास को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनता की भावनाओं को जानना व समझना भी सुरक्षा बलों का कर्तव्य है। इस तरह के कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों में सूचना का संचार करना भी होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री थॉकचॉम उमाकांत मेती, सहा0कमां0 ए/85 बटालियन द्वारा भी ग्रामीणों को बताया गया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की जनता व सुरक्षा बलों के मध्य विश्वास की भावना जागृत हो रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से जहॉ आम जनता व सुरक्षा बलों के बीच आपसी बात-चीत बेहतर ढंग से संभव हो पाती है वहीं ग्रामीणों की विकास कार्यां में सहभागिता भी बढ़ती है।
ग्राम मुड़वेण्डी के इस कार्यक्रम के दौरान श्री थॉकचॉम उमाकांत मेती, सहा0कमां0, श्री काशीराव श्रीराम ,सहा0 कमां0,अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं ग्राम-सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।











