Advertisement

21 जून को पूरे दुनिया में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी

 

S इंडिया News = ब्यूरो रिपोर्ट महेश कुमार

बस्तर सांसद महेश कश्यप जी ने आज शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कल शनिवार 21 जून को पूरी दुनिया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है गत 10 वर्षों से भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से योग को दुनिया में अपना उचित स्थान मिला है श्री कश्यप जी ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत का योग आधारित अर्थव्यवस्था कुल 20 हजार करोड रुपए से अधिक की हो चुकी है और एक लाख से अधिक प्रमानित योग शिक्षक दुनिया के 190 देश में योग सीखने और सिखाने का कार्य कर रहे हैं ।

सांसद महेश कश्यप जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव को 11 दिसंबर 2014 को यूनाइटेड नेशनल की जनरल असेंबली ने सर्वसम्मति से पारित किया था। इस प्रस्ताव को विश्व के 175 देश का समर्थन मिला यह समर्थन यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली के इतिहास में किसी भी प्रस्ताव को मिले समर्थन से अधिक था।