बीजापुर 09 जून 2025- भारत सरकार की प्रमुख योजना “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत ग्राम संतोषपुर एवं मांझीगुड़ा में किसानों को उन्नत कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्य पालन की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि सखी एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग से डॉ. सुरेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में मांझीगुड़ा में पशुओं का टीकाकरण किया गया एवं एकटंगिया, गलघोंटू जैसी बीमारियों की दवाइयों का वितरण किया गया।
उद्यानिकी विभाग से श्री सुकालू कचलाम ने ‘‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल पाम‘‘ योजना के तहत तिलहनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि की जानकारी दी और आम के पौधों में कलम करने का जीवंत प्रदर्शन किया।
मत्स्य पालन विभाग से श्री दामोदर यालम ने ग्रामीणों को “मत्स्य दुर्घटना बीमा योजना” मत्स्य बीज वितरण और तालाब निर्माण की विधियों की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र से फार्म मैनेजर श्री दिनेश मरापी ने धान बीज को 17ः नमक के घोल से उपचारित करने तथा श्री पद्धति से धान की रोपाई के बारे में बताया।
आत्मा योजना से श्रीमती उषा दुर्गम ने समन्वित कृषि प्रणाली, बिजामृत, जीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि जैविक तकनीकों की जानकारी दी। वहीं श्री विदेश्वर कुमार ने एग्री स्टेक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री दिलीप कोरसा (जनपद सदस्य), श्री विनोद कुडमुल (उप सरपंच, संतोषपुर), श्री जयकिशन देवांगन (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), श्री पंकज नेताम, श्री शैलेन्द्र कुमार तथा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।












