बीजापुर
रिपोर्टर
नीरज कुमार
मो,7694949460
कलेक्टर एवं सीईओ ने किया पुनर्वास केंद्र, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण
बीजापुर 25 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे ने पुनर्वास केंद्र, सेंट्रल लाइब्रेरी तथा गवर्नमेंट गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान पुनर्वास केंद्र में रह रहे पुनर्वासितों से उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वासितो के लिए बनाए जा रहे समस्त आवश्यक दस्तावेजों, उन्हें उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों, दिए जाने वाले स्टाइपेंड एवं किट बैग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही केंद्र में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर महोदय ने स्कूली बच्चों को शनिवार एवं रविवार के दिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सेंट्रल लाइब्रेरी से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के लिए माइंड गेम प्रतियोगिता आयोजित करने, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सेंट्रल लाइब्रेरी में आमंत्रित कर कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के अंतिम चरण में अधिकारियों द्वारा गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया गया। वर्तमान में फैक्ट्री में लगभग 180 महिलाएं कार्यरत हैं, जो टी-शर्ट एवं पैंट का निर्माण कर रही हैं। अधिकारियों ने फैक्ट्री में और अधिक महिलाओं को जोड़कर रोजगार के अवसर बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।












