Advertisement

दुर्गा ज्वेलर्स में लूट का प्रयास, एक आरोपी आभूषण सहित गिरफ्तार – एक फरार, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

सुकमा, 04 दिसंबर 2025।
जिला सुकमा में गुरुवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे शहर के अत्यंत व्यस्त सुकमा मेन रोड पर स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई लूट की कोशिश ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना उस समय हुई जब दुकान सामान्य रूप से संचालित हो रही थी और दुकान संचालक रोज़मर्रा के कार्यों में व्यस्त थे। तभी दो अज्ञात नकाबपोश युवक अचानक दुकान में घुसे और संचालक को देशी पिस्टल का भय दिखाकर आभूषण लूटने का प्रयास किया।

एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नकाबपोश आरोपी आभूषण समेटकर भागने लगे तभी शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों व मौजूद लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से लूटे गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए। पकड़े गए आरोपी के पास से पिस्टल जैसी दिखने वाली वस्तु भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

वहीं दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर अंधेरे का सहारा लेते हुए फरार होने में सफल हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने की कड़ी नाकेबंदी

घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र के सभी संभावित निकास बिंदुओं पर तत्काल नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस टीमों द्वारा रास्तों, गली-चौराहों, बस स्टैंड एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग जारी है। फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी व intelligence टीम को भी लगाया गया है।

एसपी सुकमा स्वयं पहुंचे घटनास्थल

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुकमा के पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक व उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से पूरी जानकारी ली तथा थाना सिटी कोतवाली व जिला पुलिस बल के अधिकारियों को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन, CCTV फुटेज प्राप्त करने और फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

पकड़ा गया आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है और उससे सघन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पहले से ही इस इलाके में रेकी कर चुके थे। पुलिस उनके आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और घटनास्थल तक पहुंचने के मार्ग आदि की भी जांच कर रही है। आरोपी की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल एविडेंस की भी जांच की जा रही है।

मामले में आगे की कार्रवाई जारी

थाना सिटी कोतवाली सुकमा में आरोपियों के खिलाफ लूट, हथियार का प्रयोग और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपी भी जल्द ही गिरफ्त में होगा और पूरे मामले का खुलासा विस्तार से किया जाएगा।

सुकमा शहर में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में भी चिंता बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने और रात के समय चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।