Advertisement

भोपालपटनम में आश्रम शाला में बड़ा फर्जीवाड़ा—15 छात्रों का दर्ज, रह रहे सिर्फ 5; भोजन मद में घोटाले और अमानवीय व्यवहार के आरोप

दर्ज 15 छात्रों में केवल 5 उपस्थित; भोजन मद में अनियमितता और दुर्व्यवहार के आरोप

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक स्थित बालक आश्रम शाला नरोनापल्ली में गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। आश्रम के रजिस्टर में छात्र संख्या 15 से अधिक दर्ज है, जबकि वास्तविक रूप से केवल 5 छात्र ही निवासरत पाए गए। शेष छात्रों के नाम कागज़ों में होने के बावजूद उनकी उपस्थिति आश्रम में नहीं है, जिससे भोजन मद में गड़बड़ी की आशंका गहरा गई है।

रह रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन की गुणवत्ता अत्यंत खराब है — दाल पानी जैसी, सब्जी पतली झोलनुमा और चावल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराया जाता। इसके अलावा आश्रम में पदस्थ चपरासी द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किए जाने की शिकायत भी विद्यार्थियों ने की है।

मामले में मंडल संयोजक की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया गया कि आश्रम का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मंडल संयोजक पर कार्रवाई हो चुकी है, ऐसे में उन्हें पुनः प्रभार सौंपे जाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घोटाले और कुप्रबंधन के खुलासे के बाद ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।