साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर देवेश ध्रुव ने दिए व्यापक निर्देश
जिले में विकास कार्यों, जन-शिकायतों, मतदाता सूची पुनरीक्षण और बस्तर ओलंपिक तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा
सुकमा। जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार तथा विभागीय योजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जिम्मेदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
नियद नेल्ला नार क्षेत्र में फील्ड विजिट अनिवार्य – कलेक्टर
कलेक्टर ध्रुव ने विशेष रूप से नियद नेल्ला नार क्षेत्र का उल्लेख करते हुए वहां की पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा प्रणाली, बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क को और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा—
“जमीनी हकीकत समझे बिना विकास कार्यों की वास्तविक प्रगति का आकलन संभव नहीं। इसलिए सभी विभाग नियमित फील्ड विजिट सुनिश्चित करें और समस्याओं का मौके पर समाधान प्राथमिकता से करें।”
मतदाता सूची पुनरीक्षण—कार्य अंतिम चरण में, कलेक्टर ने पारदर्शिता को बताया सर्वोपरि
सभा में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति भी विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ध्रुव ने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि—
-
नाम जोड़ने, हटाने और सुधार कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी
-
पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए
-
हर बूथ स्तर पर जानकारी सत्यापित कर शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची सुनिश्चित की जाए
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसके प्रति सजग और प्रतिबद्ध रहना आवश्यक है।
राजस्व प्रकरणों में देरी पर असंतोष – समयबद्ध निराकरण के सख्त निर्देश
बैठक में राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों पर चर्चा हुई।
कलेक्टर ने लंबित मामलों की संख्या पर असंतोष जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि—
-
सीमांकन
-
नामांतरण (विवादित एवं अविवादित)
-
डायवर्सन
-
बंटवारा
-
खाता विभाजन
-
भू-अर्जन से जुड़े प्रकरण
इन सभी का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।
उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को ऐसे मामलों में अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और जनसुविधा प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।
बस्तर ओलंपिक—तैयारियों में आएगी तेजी
आगामी संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का भी विस्तार से परीक्षण किया गया।
कलेक्टर ने कहा—
-
सभी आयोजन समितियाँ अपने-अपने दायित्व समय पर पूर्ण करें
-
खेल मैदानों, आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था तथा खिलाड़ियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए
-
आयोजन को व्यवस्थित, सुरक्षित और सफल बनाने के लिए विभागीय तालमेल को और बेहतर किया जाए
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रगति का प्रस्तुतीकरण
बैठक के दौरान जिला सीईओ श्री मुकुंद ठाकुर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, चल रहे निर्माण कार्यों और विकास गतिविधियों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में—
-
मनरेगा कार्यों
-
आजीविका मिशन
-
पंचायत भवन निर्माण
-
आधारभूत संरचना विकास
-
स्वच्छता पहल
इन सभी योजनाओं की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।













