
लोकेशन
कोंडागांव/चिखलपुटी
रिपोर्टर
योगेन्द्र कुमार
23 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर चिखलपुटी से पलारी तक 10 किलोमीटर पैदल एकता मार्च का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास बाबा के छायाचित्र की पूजा-अर्चना के साथ हुई। उक्त एकता मार्च में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन और युवा शामिल होकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर बस्तर सांसद
श्री महेश कश्यप और बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली वर्ष है। यह वर्ष तीन महान व्यक्तित्वों सरदार वल्लभभाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं जयंती का प्रतीक है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर यह वर्ष रजत जयंती के रूप में भी विशेष महत्व रखता है। 











