बीजापुर, 6 नवंबर 2025 – आम आदमी पार्टी के बीजापुर जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी पर स्थानीय पत्रकार भरत दुर्गम ने गंभीर आरोप लगाया है। भरत दुर्गम का कहना है कि सतीश मंडावी ने उन्हें फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी राज्योत्सव की कवरेज के बाद दी गई है, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया था
पत्रकार भरत दुर्गम ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है। इस घटना के बाद पत्रकार जगत में आक्रोश है, और पत्रकारों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह पहली बार नहीं है जब बीजापुर में पत्रकारों को धमकी मिली है। इससे पहले भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते थे। पत्रकारों का कहना है कि यदि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है
बस्तर ब्यूरो आनंद झाड़ी












