लोकेशन – सुकमा छग
रिपोर्टर – उइका नरेश
फोन नं 7067638106
सुकमा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर श्री सौरभ उप्पल सहित विभिन्न राजनितिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थिति रहे ।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बैठक में कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का मूल आधार है प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।उन्होंने निर्वाचन दलों को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि दोहराव या चूक न हो, इसके लिए सघन निगरानी की जाए ।
बैठक में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि भाजपा से श्री धनीराम बारसे, कांग्रेस से श्री राजेश नारा, बसपा से श्री सोलोमन गोंडा, जेसीसीजे से श्री पी. प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।












