25 अक्टूबर, 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों के सशस्त्र हमले में दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार रात (24 अक्टूबर) ग्राम नेलाकांकेर में घटित हुई।
पुलिस प्राप्त सूचना के अनुसार, ग्राम नेलाकांकेर के रहने वाले रवि कटटम (25 वर्ष) तथा तिरूपति सोढी (38 वर्ष) पर माओवादियों के एक समूह ने धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद उसूर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तस्दीक (सत्यापन) की कार्रवाई शुरू की है। घटना के कारणों और पूरे घटनाक्रम का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही।











