कलेक्टर ने तय की 5 किमी की पैदल दूरी, नदी पार कर पहुंचे सुदूर बांगुली ग्राम सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा
भैरमगढ़, 10 अक्टूबर 2025:
बीजापुर जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने भैरमगढ़ ब्लॉक के दूरस्थ और माओवाद प्रभावित बांगुली ग्राम का दौरा किया। यह ग्राम इंद्रावती नदी पार नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत आता है। कलेक्टर ने करीब 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर नदी पार कर गांव तक पहुंचकर नव स्थापित सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और कैम्प की सुविधाओं का जायजा लिया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैम्प की स्थापना से अब इस क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और शासन की योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो सकेंगी।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास, आंगनबाड़ी और अन्य सामाजिक योजनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलने की बात कही।
इस निरीक्षण दौरे में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद पंचायत भैरमगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
नीरज कुमार गुप्ता
मो,7694949460











