Advertisement

नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप का भव्य स्वागत, बाईपास सड़क व ट्रांसपोर्ट नगर की मांग पर दी सहमति

 

नारायणपुर — छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार कश्यप को परिवहन मंत्रालय का अतिरिक्त दायित्व मिलने के उपरांत उनके प्रथम नगर आगमन पर मालक परिवहन संघ, बुढ़ादेव अंजरेल माइंस समिति, नारायणपुर तथा राजाराव माइंस श्रमिक विकास समिति, कांकेर के संयुक्त तत्वावधान में आत्मानंद स्कूल (सिंगोड़ीतराई) के सामने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों, बाजे-गाजे,आतिशबाज़ी और फूलों की वर्षा के साथ मंत्री कश्यप का जोशीला स्वागत हुआ। इस गरिमामयी कार्यक्रम में परिवहन व्यवसायियों, माइंस से जुड़े श्रमिकों, समाजसेवियों और नगर के प्रबुद्धजनों ने भारी संख्या में सहभागिता की।

मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष किशोर आर्य ने स्वागत संबोधन में मंत्री जी का हार्दिक स्वागत करते हुए जिले के विकास के लिए दो प्रमुख मांगें रखीं बाईपास सड़क और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जिले के परिवहन दबाव को कम करने एवं आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। तत्पश्चात परिवहन व्यवसायी गुलाब बघेल ने माननीय मंत्री के सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया। इसके बाद मंत्री केदार कश्यप को स्मृति चिन्ह, शाल और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मंत्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में सबसे पहले आयोजकों व उपस्थितजनों का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा नारायणपुर की धरती मेरी कर्मभूमि है। आप सभी का स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मुझे गर्व है कि आप सभी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं विकास के हर क्षेत्र में बदलने के लिए कटिबद्ध हूं।उन्होंने कहा कि बाईपास सड़क और ट्रांसपोर्ट नगर जिले के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और वह इन दोनों मांगों पर पूर्ण सहमति जताते हुए

शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आश्वासन देते हैं।मैं इस मंच से वादा करता हूं कि
नारायणपुर की परिवहन समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा।साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में यह जिला प्रदेश का सबसे समृद्ध जिला कहलाएगा। यहां के संसाधन, श्रमशक्ति और संभावनाएं इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, संदीप कुमार झा,राजेश दीवान, किशोर आर्य, गुलाब बघेल, सोनाराम साहु,अर्जुन कुमेटी, सुरेश नरेटी, लखन नुरेटी, मरण शील, रमेश पींचा, शान्तु दुग्गा, निर्मल नाग, पिंटु गुप्ता, कमलापति मिश्रा,प्रशांत सिंह, सूर्यपाल दुबे,खोगेंद्र निषाद, जगदीश मंडावी, प्रशांत यदु,खेम ठाकुर, रामप्रसाद कुमेटी सहित अन्य सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम सफल संचालन सुदीप झा व आभार राकेश कावडे ने किया।
मंत्री जी के आश्वासन और विजन से उपस्थित व्यवसायियों, युवाओं व सामाजिक प्रतिनिधियों में खुशी और विश्वास की लहर दौड़ गई।

 

संवाददाता – खुमेश यादव