नारायणपुर | जिले की खराब खस्ताहाल सड़क मार्ग से परेशान बस संचालक ने आज नारायणपुर -ओरछा- कोंडागांव मुख्य मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद किया, बारिश के दिनों में जिले की सड़कों की जर्जर स्थिति होने से सड़क मार्ग पर चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आए दिनों दुर्घटना की आशंका बनी रहती है|
सड़क मार्ग कीचड़ में हुआ तब्दील,जिसमें वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना पड़ता है, खराब सड़कों की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, टायरों के कटने फूटने व सस्पेंशन की खराबी होने पर बस मरम्मत से ऑफरेटर्स को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है|
आवाजाही में टाइमिंग की भी देरी हो रही है, सड़क को लेकर जिले के लोगों ने कई बार आंदोलन प्रदर्शन किया पर ठेकेदार की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह बदहाल हुआ|
संवाददाता – खुमेश यादव











