संवाददाता – खुमेश यादव
’’फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ की दिशा में बड़ा कदम 21 सितम्बर से शुरू होगा सांसद खेल महोत्सव
नारायणपुर, 03 सितम्बर 2025// भारत सरकार द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर ‘‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ के लक्ष्य को चरितार्थ करने ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 03 सितबंर को रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित सब जुनियर बालिका फुटबाल चौम्पियनशिप के फाईनल मैच के समापन अवसर पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप के द्वारा किया गया है। सांसद श्री महेश कश्यप द्वारा जिले के खिलाड़ियों, नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन हेतु वेबसाइट https://sansadkhelmahotsav.in/ में पंजीयन कर सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने हेतु आमंत्रित करते हुए उक्त आयोजन का शुभारंभ की घोषणा किया गया है। इस खेल महोत्सव में गांव, विकासखण्ड, जिला तथा लोकसभा क्षेत्र स्तर पर 8 खेल विधा 5 प्रकार के पारंपरिक खेल, लघु एवं दीर्घ दूरी दौड़, फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट शामिल है। इसके साथ ही व्यापक भागीदारी हेतु मनोरंजात्मक खेल में रस्साकशी, लेमन स्पून रेस, सैक रेस खेल की प्रतियोतिगता एवं पारंपरिक खेल अंतर्गत् खो-खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा इत्यादि की प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 आयुवर्ग अंडर 18 वर्ष, अंडर 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक वर्ष वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों के मध्य आयोजित होगी इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए पृथक से कैटेगरी में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल, स्पोर्टिंग कल्चर, लिडरशिप को युवाओं में बढ़ावा देना। स्पोर्ट्स एवं फिटनेस के माध्यम से सामुदाय को एक साथ लाना। फिट इंडिया के संदेश हर घर तक पहुंचाना, पूरे देश में ग्रॉसरूट स्तर पर प्रतिभा की पहचान करना है। इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र स्तर पर खेल और फिटनेस महोत्सव का आयोजन करना। खुली प्रतिस्पर्धा के माध्यम से प्रतिभा की पहचान करना। लोक नमो फिट इंडिया लीडरशिप की पहचान करना। पारंपरिक और मोहल्ला खेल को बढ़ावा देना तथा उन्हे क्षेत्र के हिसाब से दस्तावेजीकरण करके एक प्रतिभा कोष तैयार करना इसके व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
अतः जिले के समस्त खिलाड़ी, युवा, गणमान्य नागरिकों छात्र-छात्राओं से निवेदन है कि सांसद खेल महोत्सव से सहभागिता हेतु वेबसाईट https://sansadkhelmahotsav.in/ में अधिक से अधिक पंजीयन कर अपने आयुवर्गवार एवं अपने पसंदीदा खेल अनुसार सहभाहिगता प्रदान कर भारत सरकार द्वारा फिट युवा फॉर विकसित भारत की संपल्पना के पूर्ति में योगदान प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका परिषद् के पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।












