ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन – सुकमा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर – उइका नरेश
फोन नं. – 7067638106
सुकमा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार में उपचार के दौरान 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान डॉक्टर ने लगातार चार इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद बच्ची को खून की उल्टियां आने लगीं और कुछ ही देर में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत दी है।
मृतक बच्ची के पिता ने न्याय की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैला दिया है।












