Advertisement

पक्के घर पक्के विश्वास तक दुर्गम दुलेड में चमका विकास का दीप ।

लोकेशन – सुकमा

रिपोर्टर – उइका नरेश

फोन नं.7067638106

 

पक्के घर पक्के विश्वास तक दुर्गम दुलेड में चमका विकास का दीप ।

 

– जिला प्रशासन सुकमा के सतत प्रयासों और नियद नेल्लानार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से अब दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विकास की रोशनी पहुंच रही है।पहले मिट्टी और खपरैल की झोपड़ी में रहने वाले परिवार के लिए पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ने नया जीवन दिया।पीएम आवास योजना के तहत दुलेड पंचायत का पहला पक्का घर बनकर तैयार हुआ है।

 

 

बाइट – हितग्राही श्रीमती पोडियम सुक्की ने हृदय से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय , उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवम् जिला प्रशासन सुकमा का आभार व्यक्त किया।