Advertisement

माननीय विष्णु देव् साय, जी के सुशासन में बदती गंगालूर की तस्वीर,

पहुँचे जिले के लोकप्रिय नेता बीजेपी जिलाध्यक्ष आदरणीय घासीराम नाग जी,

  • आज शुशासन तिहार उपतहसील ग्रामपंचायत गंगालूर में रखा गया था, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे जिले के लोकप्रिय नेता भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री घासीराम नाग जी, उनके साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे, जिलापंचायत सदस्य माननीय श्री सतीश एन्ड्रिक जी, गंगालूर के पूर्व सरपंच श्री राजू कलमु जी, भाजपा युवा नेता B गैतम राव जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राम धार जुर्री जी, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पुनेम जी, भाजपा के गंगालूर ग्रामपंचायत से सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, गाँव के गायता, पेरमा, पुजारी, उपस्थित सभी ग्राम प्रमुख मौजूद थे, तथा उनकी उपस्थिति में जिले के सभी जिमेदार अधिकारी गण से बात कर सभीकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने की बात कही,