Location -बीजापुर
रिपोर्टर -महेश येरोला

बीजापुर जिले के वरदली गांव की 11 वर्षीय शांभवी गुरला, जो रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, उसे छत्तीसगढ़ सरकार की ‘शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना’ की मदद से एक नया जीवन मिला है। शांभवी के दिल का वॉल्व बदलने का जटिल ऑपरेशन रायपुर के श्री बालाजी अस्पताल में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
शांभवी का परिवार बेहद गरीब है और खेती-किसानी से अपना गुजारा करता है। ऑपरेशन का भारी-भरकम खर्च उनके लिए उठाना लगभग असंभव था, जिसके कारण परिवार की उम्मीदें टूटने लगी थीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने की मदद
इस दौरान, शांभवी के मामले की जानकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल तक पहुँची। मंत्री जी की मानवीय संवेदनशीलता और प्रयासों के चलते, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत शांभवी के इलाज का पूरा खर्च वहन किया गया।

सफल ऑपरेशन के बाद अब शांभवी पूरी तरह से स्वस्थ है और अपने घर लौट चुकी है। उसके माता-पिता की आँखों में राहत और खुशी के आँसू हैं, और वे सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के हर गरीब परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।











