Advertisement

परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही सतत कार्यवाही

Reporter – Ravi Kumar Gandharla

बीजापुर 09मई 2025- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री जितेन्द्र कुमार यादव के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकात गवर्ना, एस डी ओ पी फरसेगढ़ अमन लखीसरानी के मार्गदर्शन में थाना तोयनार प्रभारी संदीप माडिले के द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से बिना ड्राइविंग लाइंसेस, बिना सीटबेल्ट, फिटनेस एवं बिना नम्बर के वाहन चलाते हुये पाये जाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलनी कार्यवाही करते हुये सभी वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने, नशा सेवन के हालत में वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की समझाइश देते हुए यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की जान एवं साथ में दूसरों की जान बचाने की अपील किया गया।