Advertisement

जीपीएम जिले के तीन प्रा. स्वा. केंद्र में पांच बेड के अतिरिक्त कमरे के साथ एक्सरे सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा उद्घाटन के साथ ही 10 बेड के शेटअप के साथ उनयान करने की घोषणा किया गया

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोटमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीबी के मरीजों के परेशान को ध्यान में रखते हुए ऐसे बहुत से मरीज है जो संकोच या दूरी अधिक होने के कारण जिला चिकित्सालय गौरेला नहीं पहुंच पाते जिस कारण टीवी जैसे गंभीर बिमारी के चपेटे में आकर जान जोखिम में डालते है इस बात को ध्यान में रखते हुए टीबी की जांच करवाने के लिए नहीं पहुंच पाते ऐसे मरीजों को सुविधा देने की दृष्टि से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के तीनों विकास खंड के सेन्टर में जैसे पेंड्रा में कोटमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गौरेला विकासखंड में बस्ती बगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसी तरह मरवाही विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोबहर में एक्सरे मशीन लगवाया गया है जिसका आज उद्घाटन किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर लेना कमलेश मांडवी , पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, डीएसपी निकिता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीर पैकरा, एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह एवं नीरज जैन के साथ ही भाजपा के युवा नेता सुनील शुक्ला,के साथ ही कोटमी के ग्राम पंचायत के सरपंच भंवर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद एक्सरे मशीन के बारे में सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा जानकारी लिया गया इसके साथ ही पांच बेड का अलग से अतिरिक्त कमरा भी तैयार किया गया है जहां टी बी के मरीजों के लिए सर्व सुविधायुक्त अतिरिक्त कमरे का निरीक्षण किया गया तद उपरांत प्रसव कक्ष कभी निरीक्षण किया गया इस बीच ग्राम वासियों के द्वारा 10 बेड हॉस्पिटल सेटअप का मांग किया गया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सहमति जताते हुए सी एम एच ओ शर्मा को निर्देशित किया की इस अस्पताल में क्या-क्या जरूरत है उसकी जानकारी दो तीन दिन के अन्दर बनाकर मेरे को देवें ताकि की शीघ्र ही स्वीकृति दिलाया जा सके, उसके बाद सायकल रैली की अगुवाई करते हुए सायकल से स्वास्थ्य मंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रानी दुर्गावती चौक सकोला तक सायकल से ही पहुंच कर पत्रकारों को सम्बोधित किया,इस मौके पर पेंड्रारोड एस डी एम,बीएमओ डॉ एआई मिंज, मरवाही बीएमओ डॉक्टर हर्षवर्धन मैहर, नोएडा अधिकारी डाक्टर एसके सिन्हा बीपीएम, सुश्री विभाटोप्पो एवं स्वास्थ्य विभाग के राहुल जायसवाल,राजेश जायसवाल ,वीरेंद्र सिंह अरविंद सोनी, बाबीरिपका, राजेन्द्र पुरी, के साथ ही राकेश त्रिपाठी, बृजलाल राठौर, राकेश चतुर्वेदी,शिव गुप्ता,एवं स्वास्थ्य मितानी भारी संख्या में मौजूद रहे।

जीपीएम जिले के तीन प्रा. स्वा. केंद्र में पांच बेड के अतिरिक्त कमरे के साथ एक्सरे सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा उद्घाटन के साथ ही 10 बेड के शेटअप के साथ उनयान करने की घोषणा किया गया