

कोंटा / सरकारी योजनाओं और बैंक सेवाओं में अनिवार्य किए गए ई केवाईसी के कारण आज कोंटा शहर में लोक सेवा केंद्रों में भरी बीड देखने को मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि ई केवाईसी अपडेट कराने के लिए उन्हें अपने खेती-बड़ी और रोजमर्रा काम छोड़ कर कोंटा शहर आना पड़ा। लोक सेवा केंद्रों में लंबे कतारें लगी रही और कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव स्तर पर ई केवाईसी का सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तो उन्हे कामकाज छोड़ कर शहर नही आना पड़ेगा।











